Rohit Sharma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,वनडे में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
India vs New Zealand 1st ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (11 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने 29 गेंदो में 26 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही रोहित वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने वनडे में लक्ष्य का पीछ करते हुए 177 छक्के जड़े हैं।
इसके अलावा रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के भी पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भी वह इकलौते क्रिकेटर बने हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। जिसमें डेरिल मिचेल ने 84 रन,हेनरी निकल्स ने 62 रन और डेवोन कॉनवे ने 56 रन बनाए।
भारत के लिए हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में भारत ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने 93 रन, कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं आदित्य अशोक और क्रिस्टियन क्लार्क के खाते में भी 1-1 विकेट आया।