BGT 2024-25: रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, सुन लीजिये हिटमैन जवाब

Updated: Sun, Nov 03 2024 17:18 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस चीज पर चुप्पी तोड़ी है। रोहित ने कहा है कि वह निश्चित नहीं हैं कि पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। 

रोहित ने कहा कि, "निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, आशा है कि, हम (आगामी) ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर फोकस करेंगे, और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचेंगे। खबरें आ रही थी कि रोहित पहला टेस्ट इसलिए नहीं खेलेंगे क्योंकि वो दूसरी बार पिता बनने वाले है। इस चीज पर जियो सिनेमा पर पूर्व क्रिकेटर और ब्रॉडकास्टर अभिनव मुकुंद ने पुष्टि करते हुए कहा कि रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके कारण वो आगामी टेस्ट मैच से हट सकते है। 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 25 रनों से हारने के बाद भारत को पहली बार घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक व्हाइटवॉश झेलना पड़ा। क्लीन स्वीप झेलने के बाद रोहित ने कहा कि, "हमने बहुत सारी गलतियाँ कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरु और पुणे में) में बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में पीछे थे, यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, हालाँकि हमें बेहतर करना था। आप बोर्ड पर भी रन चाहते हैं, यह बात मेरे दिमाग में थी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और 28 रनों की बढ़त ली। इसके बाद न्यूज़ीलैंड तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 174 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारत को मैच जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 121 रनों पर ढेर हो गयी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें