Rohit Sharma ने 14 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Wed, Dec 03 2025 15:06 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India vs South Africa 2nd ODI: भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार (3 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में 8 गेंदों में 14 रन बनाए, जिसमें 4 चौके लगाए। नांद्रे बर्गर की गेंद पर वह विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को आसान सा कैच थमा बैठे। रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।

घर में 9000 इंटरनेशनल रन

रोहित ने भारत की धरती पर 9000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए और वह चौथे भारतीय हैं जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने भारत में 9000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ की बराबरी की

रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनका तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 504वां मैच है और इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ की बराबरी की। इस लिस्ट में तेंदुलकर, कोहली और एमएस धोनी ही उनसे आगे हैं।

बता दें कि रोहित शानदार फॉर्म हैं और रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 57 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

भारत (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें