Rohit Sharma ने रच दिया बड़ा इतिहास, सचिन और विराट की एलीट लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
Rohit Sharma Record: विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने ना सिर्फ शानदार अर्धशतक जड़ा बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा पार करते हुए एक खास क्लब में शामिल हो गए। रोहित अब सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले भारत के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, मैच के दौरान रोहित ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार(6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला गया तीसरा वनडे रोहित शर्मा के लिए बेहद खास साबित हुआ। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक और माइलस्टोन अपने नाम करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे दिग्गज खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये मुकाम हासिल कर पाए थे, लेकिन रोहित भी अब भारत के ऑल-टाइम रन स्कोरर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- सचिन तेंदुलकर- (34,357 रन)
- विराट कोहली- (27,910 रन)
- राहुल द्रविड़- (24,064 रन)
- रोहित शर्मा- (20,048* रन)
इसके अलावा, रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने इसी मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जहां सचिन के 1,734 रन थे और रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहली पोज़िशन अपने नाम कर ली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- 1,736 – रोहित शर्मा (46 पारियां)*
- 1,734 – सचिन तेंदुलकर (40 पारियां)
- 1,483 – शिखर धवन (43 पारियां)
- 1,466 – वीरेंद्र सहवाग (36 पारियां)
- 1,135 – सौरव गांगुली (25 पारियां)
मैच की बात करें तो तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (106) के शतक की मदद से 270 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट, अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (116*) के नाबाद शतक और रोहित शर्मा (75) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से 61 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।