WATCH: रोहित शर्मा का टूट गया दिल, शतक का नहीं मनाया जश्न

Updated: Mon, Apr 15 2024 11:53 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद शतक (105) के बावजूद मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और सीएसके ने ये मैच 20 रन से जीत लिया।

मुंबई को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस को मुंबई से ज्यादा रोहित के लिए बुरा लगा क्योंकि ये शायद उनके करियर में पहली बार होगा कि वो 20वें ओवर तक खड़े रहे और उनके वहां रहते हुए उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवरों में रोहित को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और नतीजा ये रहा कि रोहित का वानखेड़े के मैदान पर पहला शतक तो आ गया लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

यही कारण रहा कि रोहित शर्मा ने अपना शतक भी सेलिब्रेट नहीं किया। इस समय रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब रोहित ने 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, तब मैच पहले ही मुंबई के हाथ से निकल चुका था और इसी वजह से उन्होंने अपने शतक का जश्न नहीं मनाया। हालांकि, डगआउट से उनके साथियों और स्पोर्ट स्टाफ ने उनके इस शतक की तालियां बजाकर सराहना की। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी इस नजारे को देखा और रोहित शर्मा की निस्वार्थ भावना की सराहना की। मैच के बाद जियो सिनेमा पर बोलते हुए ली ने बल्लेबाज की पारी की जमकर तारीफ की और कहा कि रोहित का शतक का जश्न नहीं मनाना दिखाता है कि टीम की जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है। ली ने कहा, "रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया। सच्चाई ये है कि वो वहां गए और रन बनाए। मुझे अच्छा लगा जब उन्होंने अपना शतक बनाया, उन्होंने अपना बल्ला भी नहीं उठाया। मेरे लिए, ये दिखाता है कि जीत का मतलब है अपने व्यक्तिगत माइलस्टोनसे भी अधिक है। आप जानते हैं, वो पहली गेंद से ही वास्तविक इरादे से खेले। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेले, लेकिन फिर ताकत और चालाकी सामने आई और उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य से, आप सब कुछ अपने आप नहीं कर सकते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें