हिटमैन रोहित शर्मा ने 11 रन बनाकर भी बनाया World Record, ऐसा करने वाले भारत के इकलौते क्रिकेटर बने
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार (20 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल (India vs Australia 1st T20I) में 7 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 11 रन की पारी खेली और जोश हेजलवुड की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हिटमैन रोहित की पारी भले ही छोटी रही लेकिन इस दौरान भी उन्होंने दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
मार्टिन गुप्टिल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी में जड़े गए एक छक्के के बाद उनके इस फॉर्मेट में 172 छक्के हो गए हैं। न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज ने भी 172 छक्के जड़े हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
रोहित अपनी सरजमीं पर 50 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और टिम साउदी ने इस फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि रोहित शर्मा के पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस मुकाबले को मिलाकर उनके 137 मैच हो गए हैं।