IND vs WI: हिटमैन रोहित शर्मा फाइनल T20 मुकाबले में बनाएंगे ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड,बनेंगे नंबर 1
11 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मुकाबले में 69 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 86 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 79 पारियों में 2203 रन बनाए हैं।
इस मामले में वह न्यूजीलैंड से विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ेगे। गुप्टिल ने अब तक खेले गए 75 मैचों की 73 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
साथ ही अगर रोहित 8 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, इन दोनों ने 103-103 छक्के मारे हैं।
रोहित ने इससे पहले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार शतक लगाया था। जो उनका इस फॉर्मेट में चौथा शतक था, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।