रोहित शर्मा ने फैंस को दिया खास मैसेज, बोले - 'फिर से चैंपियन बनना है

Updated: Thu, Feb 20 2025 17:52 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ रही है और अब तक बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाए हुए है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को यादगार मैसेज दिया।

फैंस के लिए रोहित का इमोशनल मैसेज
रोहित शर्मा ने इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को याद किया और भारत लौटने पर मिले जबरदस्त स्वागत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार भी टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है और फिर से चैंपियन बनने के इरादे से खेल रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

रोहित शर्मा ने वीडियो में कहा:
"बारबाडोस से भारत तक – हमें हर जगह चैंपियन की तरह महसूस कराया गया। हम ही नहीं, बल्कि आप सभी भी उस जीत के साथ चैंपियन बने। अब, कुछ महीनों बाद, हम एक बार फिर चैंपियन बनने की इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। हमने कड़ी ट्रेनिंग की है, सारी तैयारियां पूरी हैं, अब बस मैदान पर अपना सब कुछ झोंकने का वक्त आ गया है। यह हमारे लिए, फैंस के लिए और पूरे देश के लिए है, जो हमेशा हमारी जीत के लिए दुआ करता है। तो, चलिए फिर से चैंपियन बनते हैं – साथ मिलकर!"

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड शानदार
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। पिछली बार 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

टीम इंडिया का शेड्यूल
20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड

अब देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया एक बार फिर चैंपियन बनने में कामयाब होती है या नहीं। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दुसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाया हुआ है और खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम का स्कोर 214-7 रन 45.3 ओवरों में है। काफी देर से क्रीज पर जमे हुए जेकर अली की विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पुरे कर लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें