Angry Hitman देखा क्या? कानपुर में अंपायर पर भड़क गए थे Rohit Sharma; देखें VIDEO
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की पहली इनिंग में 11 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच हिटमैन का गुस्सा भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, हिटमैन को अंपायर ने गलत आउट दिया था जिसके कारण वो थोड़ा नाराज दिखे। ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के चौथे ओवर में घटी थी। मेहदी हसन ने पांचवीं बॉल रोहित के पैड पर मारी थी जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने हिटमैन को आउट दे दिया।
इस फैसले से रोहित बिल्कुल भी खुश नहीं थे ऐसे में उन्होंने तुरंत DRS का इस्तेमाल करके अंपायर के फैसले को चैलेंज किया। इसके बाद जब थर्ड अंपायर ने घटना की जांच की तो ये पाया कि बॉल विकेट को हिट नहीं करता जिस वजह से रोहित आउट नहीं हैं। यही वजह है रोहित अंपायर से गुस्सा दिखे। वो रिव्यू देखने के बाद कुछ बोलते भी नजर आए जिससे उनकी नाराजगी झलक रही थी।
बात करें अगर कानपुर टेस्ट की तो ये मुकाबला बारिश के कारण काफी बाधित रहा जिस वजह से दो दिन के खेल में तो एक भी गेंद नहीं डाली गई। हालांकि चौथे दिन का खेल चल रहा है और बांग्लादेश अपनी पहली इनिंग में 233 रन बनाकर ऑल आउट हुई है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिये हैं। मैदान पर विराट और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।