रोहित शर्मा पर भड़के फैंस, हार्दिक का 'पंजा' नहीं होने से हुुए नाराज

Updated: Mon, Jul 18 2022 13:33 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे आखिरी वनडे में भारतीय टीम के लिए जीत के नायक रहे हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत। आप जितनी तारीफ ऋषभ पंत की शतकीय पारी की करेंगे, आप को उतनी ही तारीफ हार्दिक पांड्या की भी करनी होगी क्योंकि उन्होंने पहले तो गेंद से अंग्रेज़ों के परखच्चे उड़ाए औऱ फिर बल्ले से धमाल मचाया।

हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से सात ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर चार बड़े विकेट लिए। उन्होंने 37वें ओवर में जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन को आउट करके इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी थी और ऐसा लगा कि वो इस मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा तो कर ही लेंगे लेकिन हार्दिक पांड्या को इसके बाद ओवर ही नहीं मिला और वो इस मैच में पांच विकेट लेने से वंचित रह गए।

हार्दिक को गेंदबाज़ी से हटाना रोहित को भारी पड़ा और फैंस ने रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ये मैच बेशक टीम इंडिया जीत गई लेकिन हार्दिक पांड्या के पांच विकेट ना ले पाने का दुख फैंस नहीं बर्दाश्त कर पा रहे हैं और वो रोहित को काफी ट्रोल कर रहे हैं। 

एक फैन ने रोहित को अपने निशाने पर लेते हुए कहा, इंग्लैंड अपने सात विकेट गंवा चुका था और हार्दिक के पास पांच विकेट लेने का सुनहरा मौका था लेकिन रोहित शर्मा की खराब रणनीति ने ऐसा नहीं होने दिया। वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा, क्या रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या से जलता है, जो उसे पांच विकेट नहीं लेने दिया। आखिरी के 6 ओवर में गेंदबाजी ही नहीं करने दी। 

ऐसे ही कुछ फैंस और भी थे जिन्होंने रोहित पर अपनी भड़ास निकाली। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रोहित को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें