VIDEO : हिटमैन ने डगआउट में मारा छक्का, खिल उठा सारा और रितिका का चेहरा

Updated: Tue, May 17 2022 22:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से एक बार फिर से पुराने हिटमैन की झलकियां दिखाई लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे। हैदराबाद के खिलाफ 194 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने मुंबई को आतिशी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। रोहित की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन चार छक्कों में से सबसे खूबसूरत छक्का उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लगाया जब उन्होंने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। रोहित का ये छक्का सीधा मुंबई के डगआउट में जाकर गिरा।

वहीं, हिटमैन का ये सिक्स देखकर स्टैंड में बैठी सारा तेंदुलकर और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी खुशी से खिलखिला उठी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, रोहित के फैंस को एक बार फिर से मलाल होगा कि वो एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

अगर इस मैच की बात करें तो मुंबई को हार और जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर हैदराबाद की टीम ये मुकाबला हारी तो उनका मौजूदा सीज़न में सफर खत्म हो जाएगा यानि केन विलियमसन की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। ऐसे में सनराइजर्स की टीम इस मैच को जीतने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगाते हुए दिखाई देगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें