VIDEO : पंजाबी सिंगर गैरी संधू को किया रोहित शर्मा ने इग्नोर, सिंगर ने लाइव आकर निकाली भड़ास

Updated: Mon, Nov 14 2022 14:37 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार का दर्द भारतीय फैंस अभी तक नहीं भुला पाए हैं। टीम इंडिया के बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की भी काफी आलोचना की जा रही है लेकिन इसी बीच पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर गैरी संधू ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद गैरी संधू ने लाइव आकर इस पूरी घटना का खुलासा किया और कहा कि अगर रोहित शर्मा अकड़ ना करता तो टीम इंडिया ना हारती। गैरी ने अपने लाइव पर कहा, ''टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई। होनी नहीं थी, अगर रोहित अकड़ ना करता। हम उसी होटल में ठहरे हुए थे जिसमें भारतीय टीम रुकी हुई थी। सुबह को वो लोग अपनी प्रैक्टिस पर जा रहे थे और हमारी फ्लाइट थी। मैंने रोहित शर्मा को बाहर आते देखा तो मैंने हाथ उठाया और उनके पास जाकर उन्हें सत श्री अकाल कहकर बुलाया, लेकिन रोहित को मेरी सत श्री अकाल शायद पसंद नहीं आया और वो बिना मुझे बुलाए बस में बैठ गया।"

आगे बोलते हुए संधू ने कहा, ''अगर वहां पर लोग होते या भीड़ होती तो मैं समझ सकता था, लेकिन हम तीन-चार लोग थे और फिर भी उसने मुझे इग्नोर कर दिया। वहां पर जो मेरे साथी थे वो भी मुझ पर हंस पड़े। मैं तो वहां अर्शदीप का इंतजार कर रहा था, मुझे बताया गया कि अर्शदीप मुझसे मिलना चाहते हैं लेकिन मैं उनसे मिलने नहीं गया क्योंकि सबकी अपनी-अपनी प्राइवेसी होती है, लेकिन शर्मा साब ने अपना बहुत बड़ा फैन खो दिया।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

फिलहाल सोशल मीडिया पर गैरी संधू का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस पूरी घटना पर रोहित शर्मा का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है ऐसे में रोहित का पक्ष जाने बिना कुछ भी कहना गलत होगा। आपको बता दें कि गैरी संधू ने पंजाबी गानों के अलावा बॉलीवुड में भी कई गाने गाए हैं और फैंस को उनके गाने काफी पसंद भी आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें