T20 WC 2024: फाइनल में पहुंचकर रो पड़े रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली ने कप्तान के साथ किया ऐसा, देखें Video

Updated: Fri, Jun 28 2024 02:45 IST
T20 WC 2024: फाइनल में पहुंचकर रो पड़े रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली ने कप्तान के साथ किया ऐसा, देखें (Image Source: Twitter)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Crying) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले  में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जहां भारत का मुकाबला शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित काफी इमोशनल नजर आए  और रोते हुए कैमरे में कैद हो गए।

 

जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलने के बाद ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे हुए रोहित काफी इमोशनल दिखाई दिए और उनकी आखों में आंसू दिखे। बाकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे थे लेकिन विराट कोहली ने रुककर उन्हें सांत्वना दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले एक साल में तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। केन विलियमसन के बाद वह दूसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है। 

रोहित ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 39 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद ेस 57 रन की पारी खेली। 

गौरतलब कै कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला 29 जून को को साउथ अफ्रीका से होगा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें