T20 World Cup 2022: कब होगा बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Updated: Wed, Oct 05 2022 09:41 IST
Rohit Sharma

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को 49 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के मैदान पर भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई हुई जिसके बाद एक बार फिर सभी को जसप्रीत बुमराह की याद आ गई है। बुमराह चोटिल हैं और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं, ऐसे में जहां एक तरह टीम की परेशानी बढ़ी है वहीं दूसरी तरफ उनके रिप्लेसमेंट पर भी पर्दा गिरा हुआ है। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच के बाद अब खुद रोहित शर्मा ने यह खुलासा किया है कि बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। 

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा, 'बुमराह का न होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हमारे कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं, इसलिए हम वहां पहले जाना चाहते हैं। वहां हम पर्थ में बाउंसी पिचों पर खेलेंगे और फिर देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं।' इस दौरान कप्तान रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद किया जाएगा।

गेंदबाज़ी बन चुकी है कमजोरी: ब्लू आर्मी ने टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को हराया है, लेकिन इस दौरान टीम की गेंदबाज़ी बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई हुई है। डेथ ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों ने बेहद ही आसानी से रन लूटे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

कौन हो सकता है बुमराह की रिप्लेसमेंट: बुमराह की रिप्लेसमेंट पर भी चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के नाम बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर सामने आ रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है। हाल ही में शमी कोविड-19 से उभरे हैं। वहीं दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें