रोहित शर्मा ने 2019 में जड़ा 7वां वनडे शतक,कर ली गांगुली, वॉर्नर के खास रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Wed, Dec 18 2019 18:59 IST
Twitter

विशाखापट्टनम, 18 दिसंबर | भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में सौरभ गांगुली और आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ शामिल हो गए हैं। रोहित ने यह मुकाम बुधवार को यहां के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में हासिल किया।
यह रोहित का वनडे में यह कुल 28वां और इस साल का सातवां शतक है।

गांगुली और वॉर्नर दोनों ने एक-एक साल में वनडे में सात-सात शतक लगाए हैं। गांगुली ने 2000 में और वॉर्नर ने 2016 में ऐसा किया था। सचिन वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 1998 में नौ शतक जमाए थे।

रोहित ने इस मैच में 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े।

रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें