विराट के बाद रोहित भी खेलेंगे SMAT, नॉकआउट मैचों में मुंबई की जर्सी में आएंगे नजर

Updated: Thu, Dec 04 2025 14:23 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित, जो इन दिनों इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से दूर हैं, फिर भी भारतीय घरेलू क्रिकेट और अपनी होम टीम मुंबई से गहरे जुड़े हुए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के नॉकआउट मुकाबलों के लिए अपनी उपलब्धता कंफर्म कर दी है।

रोहित का इस महत्वपूर्ण समय पर टीम से जुड़ना मुंबई के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है। जैसे ही टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है, उनका अनुभव, नेतृत्व और मैच फिनिशिंग की क्षमता अहम साबित हो सकती है। उनकी टीम में मौजूदगी ये दर्शाती है कि एक अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपनी घरेलू टीम की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए वापस लौट सकता है।

मुंबई के युवा खिलाड़ियों और टीम के फैंस के लिए, रोहित की वापसी प्रेरणादायक और रणनीतिक रूप से लाभकारी है। इस प्रतियोगिता में जहां दबाव और महत्वपूर्ण क्षणों में प्रदर्शन अहम होते हैं, वहां रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी का होना टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट हो सकता है। SMAT के नॉकआउट मैचों के नजदीक आते ही, सभी की नजरें रोहित शर्मा की वापसी पर आ टिकी हैं।

वहीं, रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली (102), रुतुराज गायकवाड़ (105) और केएल राहुल (66*) की शानदार पारियों की मदद से 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम (110) के शतक और मध्य क्रम की तेज पारियों की बदौलत 4 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह साउथ अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में घर के बाहर सबसे बड़ी और इतिहास की तीसरी सबसे सफल रनचेज़ में से एक रही।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें