भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर! Champions Trophy के फाइनल में हारी टीम इंडिया तो संन्यास ले लेगा ये स्टार बल्लेबाज़

Updated: Sat, Mar 08 2025 12:38 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हारती है तो ऐसे में टीम के स्टार बल्लेबाज और कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि दैनिक जागरण की ताजा रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है। दरअसल, उन्होंने बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से ये जानकारी दुनिया के सामने रखी है। उनसे सूत्र ने कहा, 'टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार जाती है तो हो सकता है कि रोहित शर्मा संन्यास ले लें। दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया ट्रॉफी जीतती है तो रोहित का निर्णय क्या होगा फिलहाल ये तय नहीं है। दोनों ही सूरत में रिटायरमेंट लेने या ना लेने का फैसला रोहित शर्मा का ही होगा।'

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ODI टीम की कैप्टेंसी छोड़ देंगे हिटमैन

ये भी जान लीजिए कि रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा का ODI फॉर्मेट की कैप्टेंसी छोड़ना तय माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2027 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया एक नए कप्तान को तैयार करना चाहती है। अगर रोहित संन्यास नहीं लेते तो वो एक प्लेयर के तौर पर वनडे टीम का हिस्सा रह सकते हैं। उनके द्वारा कप्तानी से हटने के बाद शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या या केएल राहुल वनडे टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने अचानक से लिया था संन्यास

Also Read: Funding To Save Test Cricket

29 जून, साल 2024 भारतीय टीम ने बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की थी और टूर्नामेंट भी जीत लिया था। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने अचानक से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में हो सकता है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने या हारने के बाद भी रोहित ऐसा ही फैसला करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें