रोहित शर्मा IPL 2023 के कुछ मैचों से हो सकते हैं बाहर,ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी!
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्कलोड मैनेजमेंट को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल 2023 के कई मुकाबलों से बाहर बैठ सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और इसके बाद भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रोहित आगामी आईपीएल सीजन के कुछ मुकाबलों से बाहर बैठ सकते हैं। हालांकि इस दौरान वह टीम के साथ ही मौजूद रहेंगे औऱ डगआउट से कप्तानी में सूर्यकुमार का मार्गदर्शन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने आईपीएल में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बातचीत करते हुए कहा था कि यह फ्रैंचाइजियों पर निर्भर रहेगा
रोहित ने कहा था,"यह अब फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है, क्योंकि अब फ्ऱैंचाइजी ही खिलाड़ियों के मालिक हैं। हमने फ्रैंचाइजियों को इस बारे में संकेत दे दिए हैं। यह अब खिलाड़ियों पर भी निर्भर है। वे व्यस्क हैं और उन्हें अपने शरीर का देखभाल खुद करना है। अगर उन्हें लगता है कि कुछ ज्यादा हो रहा है तो वे बात करके एक या दो मैचों का ब्रेक ले सकते हैं। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ होगा।"
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
पांच बार की मुंबई इंडियंस आगामी आईपीएल में अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।