IND vs NZ: हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, T20I में इस लिस्ट में बने नंबर 1 बल्लेबाज

Updated: Sun, Nov 21 2021 22:59 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने 31 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में उनका यह 30वां 50 प्लस स्कोर हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं। 

इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने अब तक 29 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। 

मार्टिन गुप्टिल के बाद किया ये कमाल

अपनी पारी के दौरान जड़े गए तीन छक्कों के साथ ही रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे कर लिए। मार्टिन गुप्टिल (165) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। 124 छक्कों के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे और 119 छक्कों के साथ इयोन मोर्गन चौथे नंबर पर हैं। 

बता दें कि रोहित इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से तीन मुकाबलों में 159 रन निकले, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौरतलब है कि तीसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत के 184 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवरों में 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें