'ये सब झूठी खबरें हैं कोई मीटिंग नहीं हुई है', टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने किया अफवाहों को खत्म

Updated: Thu, Apr 18 2024 11:35 IST
Image Source: Google

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के चयन को लेकर महीने की शुरुआत में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की थी। इसके साथ ही रोहित ने ये भी साफ कहा है कि जब तक वो या कोई ऑफिशियल इन खबरों की पुष्टि नहीं करता है तब तक हर खबर झूठी है।

इसके साथ ही रोहित ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उनके और विराट कोहली के सलामी बल्लेबाजी करने की अटकलों को हंसी में उड़ा दिया। रोहित शर्मा ने मीडिया में टीम चयन को लेकर चल रही अटकलों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि अजीत अगरकर दुबई में गोल्फ खेलकर खुद को व्यस्त रख रहे थे और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने बेटों के साथ काम कर रहे थे। ऐसे में मीटिंग करने का सवाल ही नहीं उठता।

रोहित शर्मा ने क्लब प्रेयर फायर पॉडकास्ट के नए एपिसोड में एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन को बताया, "मैं किसी से नहीं मिला। अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, गोल्फ खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं। वो वास्तव में मुंबई में थे। उन्होंने उसे यहां लाल मिट्टी के विकेट पर खेलने के लिए कहा। ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं। आज के दिन और युग में, जब तक आप इसे खुद, खुद राहुल, अजित या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति से कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, सब कुछ झूठ है।"

मीडिया के एक वर्ग ने बुधवार को दावा किया कि रोहित शर्मा ने अप्रैल की शुरुआत में अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण चयन मामलों पर चर्चा की, जिसमें हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में लगातार गेंदबाजी करने की आवश्यकता भी शामिल थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे।

इसी बीच माइकल वॉन के दिलचस्प सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने मजाक में कहा कि वो ऋषभ पंत को टीम में रखना चाहेंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोहित से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसे वो सिर्फ मनोरंजन के लिए टीम में रखना चाहेंगे।

Also Read: Live Score

रोहित ने जवाब देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ये सभी लोग काफी पागल हैं। अगर कोई मुझे हंसाता है तो वो ऋषभ पंत हैं। वो एक पागल आदमी है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वो बच्चा था। जब वो एक डेढ़ साल उस दुर्घटना के कारण नहीं खेल पाया तो मैं काफी निराश था। वो काफी मजाकिया है। वो स्टंप के पीछे जिस तरह की चीजें करता है, वो आपको हंसाती है, यही बात मुझे पसंद है।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें