क्या IPL के दौरान इंडियन प्लेयर लेंगे ब्रेक? खुद सुनिए कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

Updated: Sat, Mar 25 2023 14:32 IST
Rohit Sharma

IPL 2023: बीते समय में भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर काफी चर्चाएं हुई हैं। दिग्गजों का मानना है कि खिलाड़ी काफी सारे मैच खेल रहे हैं जिस वजह से उनकी फिटनेस और खेल पर प्रभाव पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब यहां से इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी। ऐसे में क्या IPL के दौरान इंडियन प्लेयर्स ब्रेक लेंगे? क्या उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाएगा? आईपीएल से पहले इस सवाल का जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है।

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। हिटमैन ने कहा, ' खिलाड़ियों को ब्रेक मिलेगा या नहीं ये उनकी टीमों पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ब्रेक लेगा। हमने कुछ टीमों को सुझाव दिए हैं, लेकिन उसे मानना या ना मानना टीमों के ऊपर है। टीमें ही फैसला करेंगी, साथ ही साथ यह खिलाड़ियों पर भी निर्भर करता है। अगर उन्हें लगता है कि वो बहुत ज्यादा खेल रहे हैं तो 1-2 मैच का ब्रेक ले सकते हैं।'

बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम को अपने खिलाड़ियों की खराब फिटनेस के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। टीम के सीनियर प्लेयर्स से लेकर यंग प्लेयर्स तक सभी को फिटनेस से संबंधित समस्याएं हुई हैं। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, और प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय से चोटिल हैं। जडेजा ने भी हाल ही में इंजरी से उभरकर टीम में वापसी की। वह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में खिलाड़ियों को अपने वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान खुद भी रखना होगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आईपीएल की बात करें तो इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने पिछले साल हार्दिक पांड्या की अगुवाई में चैंपियन का खिताब जीता था, वहीं चार बार यह टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह सीजन कुछ खास नहीं रहा था। CSK 9वें पायदान पर रही थी, लेकिन इस साल वह जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें