WATCH: रोहित ने बेयरस्टो का नाम लेकर गाया गाना, सुनकर बेयरस्टो भी नहीं रोक पाए हंसी

Updated: Fri, May 30 2025 10:58 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन प्रैक्टिस के बीच रोहित शर्मा इस मैच से पहले मज़े करते हुए नजर आए। पूर्व कप्तान को प्रैक्टिस सेशन के दौरान म्युजिक का आनंद लेते देखा गया और यहां तक ​​​​कि गाने में वो जॉनी बेयरस्टो का नाम भी लेते नजर आए।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को रयान रिकेल्टन की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रिकल्टन नेशनल ड्यूटी के चलते मुंबई का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीकी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में बेयरस्टो के पास तैयारी करने का ज्यादा मौका नहीं है क्योंकि वो गुजरात के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

इस बीच वायरल वीडियो में रोहित शांत मूड में दिखे और एक लोकप्रिय इंग्लिश गीत गाते हुए इसमें बेयरस्टो ट्विस्ट भी डाल दिया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर मुंबई इंडियंस के आधिकारिक अकाउंट पर अपलोड किया गया है। रोहित का गाना सुनकर बेयरस्टो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर बेयरस्टो की बात करें तो उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने डेविड वार्नर के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारियां की। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ भी खेला, जहां उन्होंने पिछले सीजन में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के लिए उनके रिकॉर्ड-रन चेज में अहम भूमिका निभाई थी। अपने अनुभव के साथ बेयरस्टो से उम्मीद की जाएगी कि वो मुंबई के लिए भी एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार खेल दिखाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें