Rohit Sharma ने दिखाई पुरानी चमक, जबरदस्त डाइव लगाकर बचाया चौका और जीत लिया फैन्स का दिल; VIDEO
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने पहले हवा में डाइव लगाकर चौका रोका और फिर कुछ ही गेंद बाद शानदार कैच पकड़कर टीम को बड़ी विकेट दिलाई। रोहित की इस एथलेटिक फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने ऐसा शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया, जिसने सभी को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भले ही 38 साल के हैं और अब सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैदान पर उनकी चुस्ती देखकर फैंस दंग रह गए।
पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और इसी दौरान रोहित शर्मा ने 38वें ओवर में धमाकेदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। साउथ अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बैकवर्ड पॉइंट कि ओर एक शॉट खेला जो लगभग चौका लग रहा था, लेकिन रोहित अपनी बाएं तरफ हवा में डाइव लगाकर गेंद को वहीं पर रोक दिया। यह फील्डिंग देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खड़े हो गए।
VIDEO:
इतना ही नहीं, महज़ कुछ गेंद बाद रोहित शर्मा ने एक और कमाल किया। 39वां ओवर डाल रहे कुलदीप यादव की पहली गेंद पर ब्रेविस बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊंची हवा में चली गई और रोहित ने बिना गलती किए कैच पकड़कर भारत को डेवाल्ड ब्रेविस(29 रन) के रुप में टीम को अहम विकेट दिलाया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच का रुख पलट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी को 270 रन पर समेट दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 106 रन और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, भारतीय पारी में बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने इंटरनेशल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिए। जिसके चलते रोहित भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (27,910 रन) और राहुल द्रविड (24,064 रन) के बाद ये बड़ा माइलस्टोन हासिल करने वाले केवल चोथे भारतीय बन गए।