Team India के लिए बुरी खबर! Ranji Trophy में फ्लॉप हुए रोहित, गिल और यशस्वी; तीनों ने मिलकर बनाए 11 रन
भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) खेली जा रही है जहां टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यंग स्टार बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर मैदान पर फ्लॉप हुए हैं और रणजी ट्रॉफी के मैच में भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इतना ही नहीं, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी बल्ला घरेलू मैच में नहीं चला है।
आपको बता दें कि इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी का मुकाबला मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ महाराष्ट्र के MCA स्टेडियम में खेल रहे हैं। यहां मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर अपने मन अनुसार पहले बैटिंग करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और यशस्वी की जोड़ी मैदान पर पारी की शुरुआत करने आई।
फैंस को उम्मीद थी कि ये दोनों खिलाड़ी मिलकर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों का दिन खराब कर देंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा ही। सबसे पहले यशस्वी इनिंग के तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर औक़िब नबी के सामने LBW हो गए और फिर हिटमैन ने छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर उमर नज़ीर मीर के सामने हथियार डालते हुए पारस दोगरा को अपना कैच थमा दिया।
गौरतलब है कि यशस्वी 8 बॉल खेलकर 1 चौका लगाते हुए सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए। वहीं दूसरी तरफ रोहित ने 19 बॉल का सामना करके सिर्फ 3 रन बनाए। दूसरी तरफ शुभमन गिल का हाल भी बेहाल दिखा और वो पंजाब की कप्तानी करते हुए पहली इनिंग में कर्नाटक के खिलाफ 8 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट अभिलाश शेट्टी ने चटकाया। ऐसे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के ये तीन बैटर मिलकर सिर्फ 11 रन ही बना सके। यही वजह है टीम इंडिया और फैंस के लिए ये टेंशन की वजह बन गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा जैसे भी खिलाड़ी खेलने वाले हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो यहां कुछ करिश्माई इनिंग खेल पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद मैनेजमेंट ने ये फैसला किया था कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों (सब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हों) को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।