जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बार,ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड टीम की कप्तानी

Updated: Wed, Jul 01 2020 11:54 IST
Twitter

लंदन, 1 जुलाई | इंग्लैंड के कप्तान जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रूट की गैर मौजूदगी में आलराउंडर बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। रूट को दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपनी पत्नी के पास रहना है।

ईसीबी ने आगे कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम के उपकप्तान होंगे। बटलर इंग्लैंड की सीमित ओवरों के भी उपकप्तान हैं।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, " इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट बुधवार दोपहर को एजेस बाउल में ट्रेनिंग कैम्प को छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपनी पत्नी के पास रहना है।"

बोर्ड ने कहा, " वह कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भी नहीं खेलेंगे। वह आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे।"

ईसीबी ने आगे कहा, " अपने परिवार और अस्पताल से आने के बाद रूट सात दिन के सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। वह 13 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।"

इंग्लिश बोर्ड ने कहा, " आलराउंडर बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे और जोस बटलर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें