VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
महिला वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर ने अपनी सटीक और असरदार गेंदबाज़ी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश की ओपनर शर्मिन अख्तर को महज़ 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया।
शर्मिन, जो शुरुआत से ही गेंदबाज़ों से जूझती नज़र आ रही थीं, मैयर की एक शानदार डिलीवरी का शिकार बनीं। मैयर की गेंद, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी, उन्होंने उसे डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने सीम मूवमेंट करते हुए अंदर की ओर मोड़ लिया। उनका बल्ला और पैड गेंद की लाइन से दूर रह गए और गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। ये एक क्लासिक आउट-स्विंगर थी जिसे मैयर ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मैयर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत 227 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम जवाब में 127 रन पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर 4 और शर्मिन अख्तर 3 रन पर आउट हो गईं। कप्तान निगार सुल्ताना और सोभना मोस्टरी भी केवल 4 और 2 रन ही बना पाईं। फाहिमा खातून(34), नाहिदा अक्टर(17) और राबेया खातून(25) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा नहीं बना सका और पूरी टीम 39.5 ओवर में 127 रन ही पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के लिए जेस केर और ली ताहूहू ने 3-3 विकेट झटके, रोज़मेरी मैयर ने 2 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर और ईडन कार्सन को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने अंकतालिका में 2 अंकों के साथ 5वें पायदान पर स्थान बनाया, जबकि बांग्लादेश को उसके तीसरे मुकाबले में मिली दूसरी हार के बाद 6वें पायदान पर खिसक गई।