रोटेशन पॉलिसी खत्म, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा इंग्लैंड: जो रूट

Updated: Fri, Jul 02 2021 11:16 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड ने रोटेशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा। इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में इंग्लैंड ने आईपीएल से लौटे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया था।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इस बात की पुष्टि की है कि रेस्ट और रोटेशन का पीरियड खत्म हो चुका है और टीम अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगी।

रूट ने क्रिकइंफो से कहा, "हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमें रोटेशन पॉलिसी को पीछे छोड़ना होगा। उम्मीद करता हूं कि सब फिट रहें जिससे हम मजबूत टीम उपलब्ध करा सकें।"

उन्होंने कहा, "हमें दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है लेकिन यह हमारे लिए अच्छा अवसर भी है। अगर सभी लोग फिट रहे तो हम अच्छी टीम के साथ उतर सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें