VIDEO : पॉवेल ने मारा 104 मीटर लंबा छक्का, सिक्स देखकर 8 सेकेंड तक खुला रहा अकील होसैन का मुंह

Updated: Thu, Oct 20 2022 07:13 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। कैरेबियाई बल्लेबाज़ इस करो या मरो वाले मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। जॉनसन चार्ल्स ने पारी की शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनके आउट होते ही पारी बिखर गई। एक समय तो ऐसा लगा कि शायद वेस्टइंडीज की टीम 120 भी नहीं बना पाएगी लेकिन तभी रोवमैन पॉवेल और अकील होसैन ने टीम के लिए अहम पारियां खेली।

पॉवेल ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के भी देखने को मिले। ये दोनों छक्के पारी के आखिरी ओवर में लगे। ब्लेसिंग मुज़रबानी के इस ओवर में पॉवेल ने जब दूसरा छक्का लगाया तो सब के मुंह खुले रह गए। खासकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े उनके साथी अकील होसैन तो इस छक्के को बस देखते ही रहे।

ये मुजरबानी के ओवर की तीसरी गेंद थी जो कि थोड़ा शॉर्ट थी इस पर पॉवेल ने पूरी ताकत झोंकते हुए 104 मीटर छक्का लगा दिया। ये गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी और इस छक्के को देखकर अकील हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था। होसैन इस छक्के की दूरी को 8 सेकेंड तक निहारते रहे और इस दौरान उनका मुंह खुला का खुला रहा। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि कैरेबियाई टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है और अगर इस मैच में भी हार मिली तो वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 से पहले ही बाहर हो जाएगी। ऐसे में कैरेबियाई टीम के गेंदबाज़ों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें