आरसीबी ने 4 विकेट से जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों के दिया झटका,ये 2 बने जीत के हीरो

Updated: Sat, May 04 2019 23:39 IST
Twitter

4 मई,(CRICKETNMORE)। शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। अब हैदराबाद का अंतिम 4 में जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के परिणाम पर निर्भर रहेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज पार्थिव पटेल (0), विराट कोहली (16) औऱ एबी डी विलियर्स (1) 20 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत मान सिंह की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी।  

हेटमायर ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन वहीं गुरकीरत ने 48 गेंदों में 8 चौंकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली। 

हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने तीन. भुवनेश्वर कुमार ने दो, वहीं राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया। 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन के नाबाद अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। विलियमसन ने 43 गेंदों का सामना किया, और पांच चौके व चार छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। विलियमसन ने उमेश यादव द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में 28 रन बटोरे। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 30 विजय शंकर ने 27 रन की पारी खेली। 

बैंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट,नवदीप सैनी के हिस्से दो,वहीं युजवेंद्र चहल और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक विकेट लिए।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें