धोनी को जानबूझकर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तानी पद से हटाया गया

Updated: Sun, Feb 19 2017 16:03 IST

19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के पद से हटा दिया गया है। धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीवन स्मिथ को पुणे सुपरजायंट्स का कप्तान बना दिया गया है।

मीडिया में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या धोनी ने खुद ऐसा फैसला लिया है या फिर पुणे टीम मैनेजमेंट ने धोनी को ऐसा करने पर मजबूर किया है। आईपीएल 10 से पहले एमएस धोनी ने छोड़ी पुणे की कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

इनके कहने पर धोनी को छोड़ना पड़ा कप्तानी►

 

इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार पुणे सुपरजायंट्स के ऑनर संजीव गोयनका ने धोनी को कप्तानी पद से हटने के लिए कहा है। इसके लिए धोनी से बातचीत की गई थी। इसके अलावा हमने धोनी पर इसका फैसला लेने के लिए छोड़ दिया था। मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार पुणे टीम मैनेजमेंट चाहती है कि कोई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का नेतृत्व करे।

धोनी ने हमारे इस फैसला का पूरा समर्थन किया और वो आने वाले आईपीएल सीजन में स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पुणे की नैय्या पार लगाने के लिए तैयार हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेगें धोनी, आगे पढ़े►

 

संजीव गोयनका ने आगे ये भी कहा है कि इस सीजन में धोनी के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव दिखेगा और ऊपरी ऑर्डर पर बल्लेबाजी करेगें।

गौरतलब है कि साल 2016 के आईपीएल में अच्छी टीम होने के बावजूद पुणे सुपरजायंट्स धोनी के नेतृत्व में 14 मैच में केवल 5 मैच ही जीत पाई थी। पिछले आईपीएल में धोनी ने 12 मैच में 284 रन ही बना पाए थे।  कोहली का चहेता तेज गेंदबाज आईपीएल से बाहर

वैसे आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता पाई थी तो वहीं 1 दफा चैंपियंस लीग टी- 20 का खिताब भी जिताया था।वैसे मीडिया में अटकले ये भी लगाई जा रही है कि अगले साल जब चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल में वापसी होगी तो धोनी को उस टीम का कप्तान बनाया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें