WATCH: जो रूट के ट्रॉली बैग पर बैठ गए चहल, साथियों से टकराते-टकराते बचे

Updated: Sat, May 13 2023 14:35 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में राजस्थान रॉयल्स अभी भी बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर में हराने के बाद राजस्थान की टीम ने एक बार फिर से लय हासिल कर ली है। पिछले मुकाबले में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी से कोलकाता को उसी के घर में हार का कड़वा घूंट पिला दिया। 

राजस्थान की टीम ने जब से जो रूट को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है तभी से ये टीम और मजबूत दिख रही है लेकिन रूट अभी भी आईपीएल में अपनी पहली गेंद खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पिछले दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, वो मैदान के बाहर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस समय जो रूट और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में युजी चहल जो रूट के ट्रॉली बैग पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि रूट उस ट्रॉली बैग को धक्का लगाते दिख रहे हैं। वीडियो के अंत में ये भी देखा जा सकता है कि राजस्थान के बाकी साथी इस ट्रॉली बैग से टकराते-टकराते बचते हैं। इस वीडियो में चहल की हरकत देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। खैर फिलहाल राजस्थान के खिलाड़ी यही दुआ कर रहे हैं कि राजस्थान अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाए और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकें।

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान को अपना अगला मुकाबला रविवार (15 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए क्वार्टर फाइनल की तरह होगा और दोनों में से जो भी टीम ये मैच हारी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग-लगभग खत्म हो जाएंगी। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम भी इस मैच को जीतने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करती दिखेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें