राजस्थान अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर
IPL 2025 में RCB के खिलाफ राजस्थान को सिर्फ 11 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
मैच की बात करें तो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने RCB को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत ज़ोरदार दी लेकिन बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके। ध्रुव जुरेल ने जरूर एकतरफा कोशिश की, मगर आखिर में जोश हेज़लवुड के एक ओवर ने राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
राजस्थान अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल होती दिख रही है।