ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 2 मैच ठोके 2 तूफानी अर्धशतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोकी दावेदारी

Updated: Fri, Nov 05 2021 12:32 IST
Image Source: Twitter

आईपीएल 2021 में धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का शानदार फॉर्म घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए गायकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में 54 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर महाराष्ट्र ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।

इससे पहले गुरुवार (4 नवंबर) को तमिलनाडु के खिलाफ हुए मुकाबले में भी गायकवाड़ ने 30 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 

बता दें कि आईपीएल 2021 में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए गायकवाड़ ने 16 मैचों में एक शतक औऱ चार अर्धशतकों की मदद से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया था। 

मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

टी-20 वर्ल्ड कप के समापन के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। शानदार फॉर्म के चलते उन्होंने इस सीरीज में सिलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गायकवाड़ ने इस साल जून में श्रीलंका के खिलाफ भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके बल्ले से 35 रन निकले थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें