VIDEO: बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में Ruturaj Gaikwad ने ठोका जबरदस्त शतक, लेकिन भूल गए सेलिब्रेशन करना
बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक ठोका लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि शतक पूरा करने के बाद उन्होंने ज़रा सा भी जश्न नहीं मनाया। जैसे ही वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, बिना किसी सेलिब्रेशन के खेलते रहे। जैसे ही उनका ये वीडियो क्रिकेट फैस ने देखा, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मंगलवार(26 अगस्त) को बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच के पहले दिन महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। 122 गेंदों पर तीन अंकों तक पहुंचने के बावजूद उन्होंने न तो बल्ला उठाया और न ही कोई इशारा किया। बस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और खेल जारी रखा। उनका ये कूल रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIDEO:
गायकवाड़, जो छत्तीसगढ़ के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 1 और 11 रन ही बना पाए थे, इस बार पूरे रंग में दिखे। उन्होंने 133 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि इसके बाद प्रिंस ठाकुर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी के साथ 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। कुलकर्णी ने भी 190 गेंदों में 146 रन ठोककर टीम के स्कोर को मज़बूती दी।
Also Read: LIVE Cricket Score
गायकवाड़ का यह शतक खास इसलिए भी है क्योंकि वे आईपीएल 2025 सीज़न में ज्यादातर मैच चोट की वजह से मिस कर चुके थे। आपको बता दें रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे खेला था, जिसके बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।