Buchi Babu Tournament में रुतुराज गायकवाड़ का तूफान, टी20 अंदाज में एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के; VIDEO

Updated: Tue, Aug 26 2025 23:15 IST
Image Source: X

Ruturaj Gaikwad Smashes 4 Sixes Single Over: बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आखिरकार जोरदार तरीके से चला। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा और इसी दौरान एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैदान और सोशल मीडिया दोनों पर धूम मचा दी। 

महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार(26 अगस्त) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में मैच के पहले दिन गजब की पारी खेली। शुरुआत में संघर्ष के बाद उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान एक ओवर में चार छक्के जड़कर सभी को हैरान कर दिया।

28 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे और खास बात यह कि चारों छक्के एक ही ओवर में आए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

VIDEO:

इस मैच के पहले दिन गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। कुलकर्णी ने भी 146 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मज़बूती दी। इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत गायकवाड़ के लिए खराब रही थी, जब वे छत्तीसगढ़ के खिलाफ 1 और 11 रन पर आउट हो गए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2025 में चोट के चलते गायकवाड़ ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे और कप्तानी भी धोनी को वापस करनी पड़ी थी। लेकिन अब चोट से उबरकर उन्होंने वापसी का ऐलान धमाकेदार अंदाज़ में किया है। उनकी ये फॉर्म एक बार फिर उन्हें आगे चलकर टीम इंडिया के चयन की रेस में खड़ा कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें