वर्ल्ड कप में SA ने बिठाए रखा बेंच पर, अब MLC में शतक ठोककर जिता दिया अपनी टीम को मैच

Updated: Wed, Jul 10 2024 12:15 IST
Image Source: Google

मेजर लीग क्रिकेट 2024 के छठे मुकाबले में सिएटल ऑर्कस ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में ओर्कास की पहली जीत है। सिएटल को जीत दिलाने में रयान रिकेल्टन ने अहम भूमिका निभाई। रिकेल्टन ने 66 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए और ये उनका पहला टी20 शतक भी रहा। रिकेल्टन को साउथ अफ्रीकी टीम ने पूरे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बेंच पर बिठाए रखा था लेकिन अब रिकेल्टन दुनिया को बता रहे हैं कि वो क्या करने का दमखम रखते हैं।

रिकेल्टन ने हमवतन क्विंटन डी कॉक (51*) के साथ 152 रनों की साझेदारी भी की, जिसके चलते ओर्कास की टीम ने LAKR के 168 रनों के कुल स्कोर को आसानी से पार कर लिया। ऑर्कास ने अपने लक्ष्य का पीछा करने के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर को जल्दी खो दिया, लेकिन रिकेल्टन और डी कॉक की जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करने की जिम्मेदारी संभाली। रिकेल्टन ने पावरप्ले से ही आक्रमण शुरू कर दिया।

रिकेल्टन ने आंद्रे रसेल के ओवर में तीन चौके लगाए और फिर शाकिब अल हसन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। वहीं, डीकॉक भी धीरे-धीरे रंग में नजर आए और अपनी पहली 25 गेंदों पर केवल 23 रन बनाने के बाद, उन्होंने 14वें ओवर में अली खान की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर साझेदारी का शतक पूरा किया। दूसरे छोर पर, रिकेल्टन ने 63वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया और डगआउट में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

एक गेंद बाद डी कॉक ने अर्धशतक पूरा किया। ओर्कास के पास अपने नेट रन रेट में सुधार करने का मौका था लेकिन वो ऐसा ना कर सके और सिर्फ 1 विकेट खोने के बावजूद 1 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर पाए। इससे पहले नाइट राइडर्स ने 168 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय ने 52 गेंदों में 69 रन बनाए। अंग्रेज खिलाड़ी की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्मुक्त चंद ने भी 21 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिससे सिएटल ने स्कोरिंग पर अंकुश लगाकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले को सही साबित किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें