श्रीसंत ने की बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं, ये टीम जीतेगी टी-20 वर्ल्ड कप

Updated: Fri, Oct 04 2024 16:34 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अअभियान की शुरुआत आज यानि 4 अक्तूबर के दिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। हरमनप्रीत कौर की टीम को एक्शन में देखने के लिए और उन्हें सपोर्ट करने के लिए देशवासी पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, टूर्नामेंट के शुरू होते ही भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है। श्रीसंत को पूरा भरोसा है कि भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मज़बूत टीमों को पछाड़कर ट्रॉफी जीतेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी टूर्नामेंट में जाने से पहले आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे थे।

स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए श्रीसंत ने कहा, "मौजूदा टीम शानदार है। कप्तान और बाकी सभी खिलाड़ी मैच विजेता हैं। टीम के कोच अमोल मजूमदार एक बेहतरीन इंसान हैं। मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतकर ही घर लौटेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है और ये सच है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम वर्ल्ड कप जीतेगी।"

एस श्रीसंत ने आगे कहा कि भारत के पास कोई कमी या माइनस पॉइंट नहीं है। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "उन्हें खुद पर विश्वास करना होगा। मुझे उनके लिए कोई चुनौती नहीं दिखती। सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम के बल्लेबाज और यहां तक ​​कि निचला क्रम भी प्रदर्शन करने वालों से भरा हुआ है। इस टीम में कोई कमी या माइनस पॉइंट नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में भारत को चुनौती दे सकते हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

 आपको बता दें कि भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि हरमनप्रीत कौर की टीम को कौन सी टीम ज्यादा चुनौती दे पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें