'अगर भुवनेश्वर मेरी बात सुन रहे हैं, तो एक ही गुजारिश है....' भुवी के लिए श्रीसंत ने दिया स्पेशल मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर ली है लेकिन इस सीरीज में जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए बॉलिंग परेशानी का सबब बनी हुई है। खासकर भुवनेश्वर कुमार इस समय टीम काफी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। एशिया कप में अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद से ही भुवी की जमकर पिटाई की गई है।
आखिरी ओवरों फिर चाहे वो 18वां ओवर हो या फिर 19वां ओवर हो। भुवी विकेट लेना तो दूर की बात, डॉट बॉल डालना भी भूल गए हैं। यही कारण है कि भुवी रोहित शर्मा के लिए इस समय सिरदर्द बने हुए हैं। हालांकि, इसी बीच शांताकुमारन श्रीसंत ने भुवी का समर्थन करते हुए उन्हें एक स्पेशल मैसेज दिया है। श्रीसंत का मानना है कि भुवी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अहम गेंदबाज़ साबित होंगे और उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की जरूरत है।
श्रीसंत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, 'उन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को भी धराशायी किया है। अगर आप अच्छी गेंदें फेंकते हैं तो भी हिट होने की 60-70% संभावना होती है। कभी-कभी, ये काम करता है और कभी-कभी ये काम नहीं करता है। हमें भुवनेश्वर कुमार का समर्थन करना होगा, ठीक उसी तरह, जैसे हम बल्लेबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक का समर्थन करते हैं। मैं उनके अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता को लेकर काफी आश्वस्त हूं। उनके पास बैक-ऑफ़-द-लेंग्थ धीमी गेंद है, उसके पास 'नक्कल बॉल' है। अगर वो हार्ड उछाल वाले विकेटों पर अपनी गति बदलता है, तो उसे ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी मदद मिलेगी।"
आगे बोलते हुए इस विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने कहा, "अगर भुवनेश्वर कुमार ये सुन रहे हैं, तो मेरी उनसे एकमात्र गुज़ारिश है कि कभी भी अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद न करें। कभी-कभी, आप वास्तव में अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद कर देते हैं। कभी-कभी, आप भ्रमित हो जाते हैं। कभी-कभी, आप बहुत कुछ पढ़ते हैं और बहुत सारे वीडियो देखते हैं। कभी-कभी आप कमेंट्री पर बहुत सारी राय सुनते हैं। मैंने भी ऐसा किया है, हर कोई उस दौर से गुजरता है। लेकिन आपको उस अपार क्षमता पर विश्वास करना होगा जिसने आपको यहां तक पहुंचाया है।”
Also Read: Live Cricket Scorecard
अपनी बात खत्म करते हुए श्रीसंत ने कहा, “भुवनेश्वर शानदार खिलाड़ी है। जब वो विजय हजारे में थे, वो जिम में थे, वो पूल में थे। वो ज्यादा से ज्यादा करना चाहता था। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वो अब भी कड़ी मेहनत करता है। देखिए, हर कोई 19वें ओवर के बारे में बात कर रहा है, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं, भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।”