SA vs IND 3rd T20I Pitch Report: सेंचुरियन में होगी साउथ अफ्रीका और भारत की भिड़ंत, जान लो किसका साथ देगी पिच

Updated: Wed, Nov 13 2024 12:47 IST
SA vs IND 3rd T20I Pitch Report

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि सेंचुरियन की पिच का मिज़ाज़ कैसा रहा है।

टॉस का कितना महत्व

सेंचुरियन के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में अब तक यहां टॉस का बहुत ज्यादा महत्व देखने को नहीं मिला है। आपको बात दें कि सेंचुरियन के मैदान पर 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 8 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 7 मैचों में रन चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

अगर बात करें यहां खेले गए आखिरी पांच टी20 मैचों की तो उनमें से 3 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं एक रन चेज करने वाली टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरान एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

किसके लिए मददगार रही है पिच

सेंचुरियन की पिच पर बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला है। यहां टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 175 रन है, वहीं इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 259/4 रन बना है जो कि साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में यहां खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया था।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि सेंचुरियन के मैदान पर आखिरी टी20 मैच टाइटंस और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच CSA टी20 चैलेंज के दौरान हुआ था जिसमें पहली पारी में टाइटंस ने 7 विकेट खोकर 182 रन, वहीं वेस्टर्न प्रोविंस ने 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।

बात करें अगर गेंदबाज़ों की तो यहां स्पिनर्स की तुलना में पेसर्स को अधिक मदद मिलती है। यहां खेले गए आखिरी चार मैचों में पेसर्स ने 37 विकेट, वहीं स्पिनर्स ने 7 विकेट चटकाए हैं।

टी20 सीरीज के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका स्क्वाड: रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन , लूथो सिपाम्ला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें