VIDEO : चीते जैसी फुर्ती और बाज़ जैसी नज़र, वेंकटेश ने रॉकेट थ्रो से किया मार्क्रम का काम तमाम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेंकटेश अय्यर भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं और इस डेब्यू मैच में उन्होंने शुरुआत में ही लाइमलाइट बटोर ली। इस ऑलराउंडर ने एडेन मार्कराम को रनआउट करके अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।
अय्यर मिड ऑफ पर खड़े थे लेकिन मार्क्रम ने उनको हल्के में लेने की कोशिश की और उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ी। ये घटना 18वें ओवर की है जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मार्क्रम गेंद को मारते ही दौड़ पड़े और मिड-ऑफ पर खड़े वेंकटेश अय्यर ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और सीधा स्टंप्स पर निशाना लगा दिया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब वेंकटेश अय्यर ने मैच में सीधा हिट लगाया था। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर टेम्बा बावुमा ने भी ऐसा ही शॉट खेला था लेकिन अपने साथी क्विंटन डी कॉक को उन्होंने रन लेने से मना कर दिया था। अगर बावुमा भागते तो निश्चित तौर पर वो भी मार्क्रम की तरह पवेलियन में बैठे होते।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
फील्डिंग में तो वेंकटेश अय्यर ने अपना कमाल दिखा दिया लेकिन अब भारतीय टीम को उनके बल्ले से रनों की जरूरत होगी क्योंकि अगर इस दौरे पर वेंकटेश ने खुद को बल्ले और गेंद के साथ साबित कर दिया तो हार्दिक पांड्या के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।