पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Wed, Dec 25 2024 21:08 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। प्लेइंग इलेवन में स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। 

प्लेइंग इलेवन में बाबर को अब्दुल्ला शफीक की जगह शामिल किया गया है। कप्तान शान मसूद सैम आयूब के साथ ओपनिंग करेंगे और बाबर नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करेंगे। कामरान गुलाम, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में बाबर की जगह ली थी, वो नंबर 4 पर खेलेंगे। गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बना कर नंबर 4 की जगह पक्की कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें