विल जैक्स के तूफानी अर्धशतक से प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सेंचुरियन सनराइजर्स ईस्टर्न केपको 37 रनों से हराया

Updated: Sun, Jan 15 2023 09:35 IST
Image Source: Twitter

विल जैक्स (Will Jacks) के तूफानी अर्धशतक के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने सेंचुरियन में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) को 37 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स के 216 रनों के जवाब में सनराइजर्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। जैक्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

बता दें कि जैक्स आईपीएल 2023 में ऱॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैपिटल्स की टीम ने विल जैक्स के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के 216 रन बनाए। जैक्स ने 46 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौकों औऱ आठ छक्के जड़े, यानी 76 रन उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज की मदद से बनाए।

जैक्स ने थूनिस डी ब्रुइन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। ब्रुइन ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए।

सनराइजर्स के लिए ओटनील बार्टमैन और सिसांडा मंगला ने दो-दो, मार्को यान्सेन-ब्राइडन कारसे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत खराब रही। इसके बाज जेजे स्मट्स और कप्तान एडेन मार्करम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अगरे 37 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए। निचले क्रम में मार्को यान्सेन ने 20 गेंदों में 36 रन, वहीं ब्राइडन कारसे ने 13 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Score

कैपिटल्स के लिए कप्तान वेन पार्नेल और आदिल रशीद ने दो-दो, एनरिक नॉर्खिया, जेम्स नीशम और ईथन बॉश ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें