अपना रिकॉर्ड टूटने से सचिन हुए गदगद, विराट की तारीफ करते हुए याद किए पुराने दिन

Updated: Wed, Nov 15 2023 18:24 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर समां बांध दिया। कोहली ने इस शतक के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मज़े की बात ये रही कि विराट ने ये रिकॉर्ड अपने आइडल सचिन के सामने और उनके घरेलू मैदान पर तोड़ा।

सचिन ने भी अपने शिष्य की इस उपलब्धि पर अपने ज़ज्बात शेयर किए हैं। उन्होंने मैच के दौरान तो विराट के लिए तालियां बजाई ही लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने विराट को लेकर काफी कुछ लिखा है। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते कोहली की तारीफ की है।

सचिन ने लिखा, 'जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपका मेरे पैर छूने पर मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और इस सबसे बड़े मंच पर विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।'

Also Read: Live Score

सचिन का ये ट्वीट इस समय काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी किंग कोहली को बधाई दे रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो कोहली ने भी शतक लगाने के बाद सचिन के लिए सम्मान दिखाया। जैसे ही विराट ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। उन्होंने सबसे पहले हवा में छलांग लगाते हुए अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन दिखाया और इसके बाद वो घुटनों पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने कुछ सेकेंड लिए और फिर अपने ग्लव्स और हेल्मेट उतारकर सचिन तेंदुलकर के सामने दोनों हाथों से झुककर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें