साईं सुदर्शन ने जीता 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का दिल, सचिन तेंदुलकर ने VIDEO शेयर करके लिख दिया ये खास संदेश

Updated: Mon, May 29 2023 22:41 IST
साईं सुदर्शन ने जीता 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का दिल, सचिन तेंदुलकर ने VIDEO शेयर करके लिख दिया ये खास मैसेज (Image Source: Google)

गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रन ठोके। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भले ही सुदर्शन अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर का दिल जीत ले गई है। मास्टर ब्लास्टर ने साईं सुदर्शन के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ (साईं सुदर्शन) की तारीफ करते हुए उनकी इनिंग का एक अंश (वीडियो) शेयर किया और लिखा, 'आज की रात, साईं सुदर्शन ने आंखों को सुकून दिया। बहुत अच्छा खेले साईं सुदर्शन।'

बता दें कि साईं सुदर्शन की यह इनिंग काफी खास है, क्योंकि आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए थे। ऋद्धिमान साहा एक छोर से रन बना रहे थे, लेकिन उनकी गति काफी धीमी थी ऐसे में सुदर्शन ने जिम्मेदारी उठाई और 204.26 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 96 रन बना डाले। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गुजरात टाइटंस के द्वारा सुपर किंग्स के सामने रखा गया 215 रनों का लक्ष्य सीएसके हासिल कर पाती है या नहीं।

बता दें कि अगर आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस की टीम जीत जाती है तो यह उनका लगातार दूसरा आईपीएल टाइटल होगा। वहीं अगर सुपर किंग्स यह मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम करती है तो ऐसे में माही की टीम मुंबई इंडियंस के बाद ऐसी पहली टीम होगी जिनके पास पांच आईपीएल खिताब होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। 

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प 

गुजरात टाइटंस के विकल्प- जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प- शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें