16 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज अपने ट्विटर पर एक ऐसी फोटो शेयर की जिसके देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
Advertisement
हुआ ये कि ट्विटर पर सचिन ने हरभजन सिंह की क्यूट बेटी हिनाया हीर की फोटो अपने साथ शेयर की है। इस शानदार फोटो में सचिन तेंदुलकर हिनाया हीर के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल 2017 के लिए गुजरात लायंस की टीम ने इस महान भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कोच
Advertisement
आगे क्लिक करके देखें फोटो..►
सचिन ने हिनाया के बारे में लिखा है कि हिनाया मस्ती का पिटारा है। इस फोटो को शेयर करते ही लाखों लोगों ने रिट्विट किया है।
With little Hinaya Heer! She's a bundle of joy