नाम नहीं काम का 'अर्जुन' निकला सचिन का बेटा, तीर की तरह गेंद फेंक झटका विकेट

Updated: Tue, Jul 19 2022 17:25 IST
sachin tendulkar son

महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन क्रिकेट के मैदान पर खुदको साबित करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे फ्रेंडली वॉर्मअप मैच के दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रंग में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। अर्जुन तेंदुलकर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वो हर एक गेंद पर ये कहना चाह रहे हों कि वो अब तैयार हैं बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए।

Club Cricket Conference XI और Middlesex 2nd XI के बीच खेले जा रहे इस मैच में अर्जुन ने वेलसेट बल्लेबाज आयरनसाइड का विकेट झटका। आयरनसाइड 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे कि तभी अर्जुन ने अपनी शानदार पटकी हुई गेंद से बैटर को लपेट दिया।

बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर की गेंद को ऑफसाइड पर खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, यहां पर वो चूक गए उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच लपक लिया। इस विकेट को लेने के बाद अर्जुन तेंदुलकर का रिएक्शन देखने लायक था। अर्जुन तेंदुलकर ने हाथ उपर किया और विकेट का जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने कम उम्र में लिया संन्यास, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल 

वहीं अगर मैच की बात करें तो Club Cricket Conference XI ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक कॉन्फ्रेंस की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। अब तक अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 1 विकेट झटका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें