VIDEO: हार कर जीतने वाले को 'सचिन तेंदुलकर' कहते हैं, #SachinUnacademyFilm का वीडियो वायरल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ भी किया उसने देश का नाम काफी रोशन किया है। सचिन तेंदुलकर के 'महान सचिन तेंदुलकर' बनने के पीछे मेहनत, संघर्ष और कभी हार ना मानने वाल जज्बा छिपा है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान ग्लेन मैक्ग्राथ, जेसन गिलस्पी, शोएब अख्तर, वसीम अकरम जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया और अपने कभी ना हार मानने वाले जज्बे से इस बात को साबित कर दिया कि अगर कोई इंसान हार ना माने तो फिर उसे सफलता जरूर मिलेगी।
अनएकेडमी ने एक वीडियो बनाकर सचिन तेंदुलकर को डेडिकेट किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ अनएकेडमी ने उसके कैप्शन में लिखा, 'सफलता की आवाज बड़ी होती है लेकिन मेहनत की आवाज उस से भी बड़ी होती है। तो अपना रास्ता फिर बनाते हैं, फिर अपने सपनों को जगाते हैं क्योंकि पैशन को हराया नहीं जा सकता।'
वहीं सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'पुरानी यादें अचानक से सामने आ गई। एक बड़ी सीख जिसने मुझे 22 यार्ड की इस पिच पर अच्छे और बुरे समय पर मदद दी वह यह थी कि - अपने सपनों को पूरा करो लेकिन आसान रास्ता मत चुनो। रास्ता मुश्किल हो सकता है लेकिन कभी हार मत मानो।'