चेतेश्वर पुजारा के शतक को देखकर खुश हुए क्रिकेट के भगवान, लिख डाली ऐसी बात

Updated: Thu, Dec 06 2018 14:52 IST
Twitter

6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं। 

आपको बता दें कि पुजारा ने 153 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे तो वहीं पुजारा ने 231 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।

पुजारा की पारी के कारण ही भारतीय टीम कुछ हद तक मैच में बनी हुई है। आपको बता दें कि पुजारा की पारी को देखकर महान सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश नजर आए और ट्विट किए बिना नहीं रह सके।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विट में लिखा कि पुजारा के द्वारा खेली गई पारी शानदार थी। जिस तरह से मुश्किल हालात में पुजारा ने शतक जमाया वो कमाल का है। इसके साथ - साथ सचिन ने कहा कि इस सीरीज में आपसे और भी कई शानदार पारी की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें