मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसा श्रीलंका का खिलाड़ी, देश से बाहर जाने पर लगा बैन

Updated: Mon, Aug 14 2023 18:25 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने विदेश जानें पर बैन लगा दिया है। सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग में दो क्रिकेटरों से संपर्क करने के बाद मैच फिक्सिंग के आरोप का सामना करना पड़ रहा है। सेनानायके पर 2020 की लंका प्रीमियर लीग के गेम्स को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने इमीग्रेशन एंड एमग्रेशन कंट्रोलर को सेनानायके पर विदेश जानें पर बैन लगाने का आदेश दिया जो तीन महीने की अवधि के लिए प्रभावी होगा। अदालत का आदेश अटॉर्नी जनरल के विभाग द्वारा प्राप्त किया गया था। अदालत को बताया गया कि खेल मंत्रालय की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने अटॉर्नी जनरल के विभाग को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया था।

ऑफ स्पिनर सेनानायके के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच खेले है और 35.36 के औसत की मदद से 53 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। सचित्र सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 6.78 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट अपनी झोली में डाले है। टी20 इंटरनेशनल में सेनानायके का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना है। 

Also Read: Cricket History

पूर्व श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर ने एक टेस्ट मैच भी खेला है लेकिन उसमें कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं ही पाए है। इस एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने 23 ओवर डाले और 4.17 के इकॉनमी रेट से 96 रन खर्च किये। ये एकमात्र टेस्ट मैच उन्होंने दिसंबर 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सेनानायके आईपीएल में भी खेले है। उन्होंने आईपीएल में खेले 8 मैचों में 6.53 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट हासिल करना रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें