VIDEO : 'मैं नहीं मानता ये नॉटआउट था', पाकिस्तान से भी उठे एल्गर के नॉटआउट पर सवाल
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है लेकिन तीसरे टेस्ट से पनपे डीन एल्गर (Dean Elgar) के डीआरएस विवाद को लेकर अभी भी लगातार बयान सामने आ रहे हैं। भारतीय दिग्गज़ों के बाद अब पाकिस्तान से भी इस विवाद पर आवाज़ उठने लगी है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने डीन एल्गर को नॉटआउट दिए जाने पर बड़ा बयान दिया है। सईद अजमल का मानना है कि डीन एल्गर पूरी तरह से आउट थे और किसी भी तरह से वो गेंद स्टंप्स के ऊपर से नहीं जा सकती थी ऐसे में वो नॉट आउट नहीं लग रहे थे।
सईद अजमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'अश्विन की गेंद पर अंपायर ने आउट दे दिया था लेकिन DRS में गेंद स्टंप्स के ऊपर से जाती दिख रही है। मैंने एल्गर के रिव्यू को कई बार देखा। मुझे नहीं लगता कि कभी भी वो गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा सकती है। मैं नहीं ये मान सकता। विराट का रिएक्शन बता रहा था कि उनके साथ चीटिंग हुई है, मुझे भी यही लग रहा है कि वो आउट थे।"
डीन एल्गर के डीआरएस ड्रामा पर बोलने के अलावा सईद ने ऋषभ पंत की भी काफी तारीफ की और इसके साथ ही उनका ये भी मानना है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads